Sidgoda Theft Case: सिदगोड़ा थाना क्षेत्र के बारीडीह स्थित एक घर में चोरी की बड़ी घटना सामने आई है। घटना उस वक्त हुई जब घर के सदस्य उड़ीसा स्थित अपने पैतृक गांव श्राद्ध कर्म में शामिल होने गए हुए थे। चोरों ने इस सुनसान घर को निशाना बनाते हुए लाखों के जेवर और नकद चुरा लिए। पीड़ित मनोज बाग, जो यूनाइटेड क्लब में कोच हैं, अपने पूरे परिवार के साथ 2 मई को उड़ीसा के टांगी घाट गांव गए थे। इसी दौरान चोरों ने घर के मुख्य दरवाजे का ताला तोड़कर अंदर प्रवेश किया और अलमारी में रखे लगभग 4 लाख रुपये मूल्य के सोने-चांदी के जेवरात और ₹10,000 नकद पर हाथ साफ कर दिया।
घटना का खुलासा 14 मई की शाम हुआ जब पड़ोसी राकेश नाग, जिन्हें तुलसी के पौधे में पानी देने की जिम्मेदारी सौंपी गई थी, पौधा सींचने घर पहुंचे। उन्होंने देखा कि मुख्य दरवाजा टूटा हुआ है। तत्काल इसकी जानकारी उन्होंने मोबाइल पर घर मालिक मनोज बाग को दी। कुछ कारणवश वे तत्काल वापस नहीं आ सके, लेकिन 16 मई की शाम घर लौटने पर पाया कि घर के सभी दरवाजे टूटे हुए हैं और सामान बिखरा पड़ा है। घटना की जानकारी मिलते ही सिदगोड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे मामले की छानबीन शुरू कर दी गई है। पीड़ित ने थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस फिलहाल आसपास के CCTV खंगाल रही है और अन्य पहलुओं की भी जांच कर रही है।