Bihar Election 2025 Review: भारत के निर्वाचन आयुक्त डॉ. विवेक जोशी बेतिया पहुंचे और बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारियों को लेकर समाहरणालय में समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में मतदान, सुरक्षा व्यवस्था और मतदाता सूची सहित कई बिंदुओं पर चर्चा हुई। इसके बाद वे बाल्मीकि नगर का दौरा कर स्थानीय तैयारियों का निरीक्षण करेंगे।पश्चिम चंपारण जिले के बेतिया में शनिवार को भारत के निर्वाचन आयुक्त डॉ. विवेक जोशी का आगमन हुआ। जिला समाहरणालय पहुंचने पर उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इस अवसर पर पश्चिम चंपारण के जिलाधिकारी दिनेश कुमार राय, बेतिया और बगहा के पुलिस अधीक्षक, चंपारण रेंज के पुलिस उपमहानिरीक्षक समेत कई प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।
Land Mafia: आदित्यपुर में भू-माफियाओं का दबदबा, सरकारी वन भूमि की खरीद-बिक्री
Land Mafia: आदित्यपुर में भू-माफियाओं का दबदबा बढ़ता जा रहा है, जहां सरकारी वन भूमि को खुलेआम बेचा जा रहा...