Adityapur Abandoned Baby: सरायकेला- खरसावां जिला के आदित्यपुर थाना अंतर्गत राम मड़ैया बस्ती न्यू पुलिया के समीप मृत अवस्था में एक नवजात का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और बगैर पुलिस को सूचित किए शव को दफना दिया. सूत्रों की माने तो बीती रात आरआईटी क्षेत्र से एक लड़का- लड़की को स्थानीय लोगों ने भागकर आते देखा था. आशंका जताई जा रही है कि उक्त नवजात उन्ही का है, मगर इसपर किसी के पास कोई ठोस और पुख्ता प्रमाण नहीं है.
Kharsawan Janata Darbar:खरसावां में जनता दरबार, राज्य योजनाओं की पहुंच हर गांव तक
Kharsawan Janata Darbar : खरसावां (सरायकेला-खरसावां): झारखंड सरकार की योजनाएं गाँव के अंतिम व्यक्ति तक पहुँचाने के उद्देश्य से खरसावां...