Giridih Operation: गिरिडीह जिले में नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के खिलाफ सुरक्षा बलों को एक बड़ी कामयाबी मिली है। केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल और जिला पुलिस के संयुक्त अभियान में पारसनाथ पहाड़ी क्षेत्र से भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक सामग्री बरामद की गई है। इस ऑपरेशन की अगुवाई द्वितीय कमान अधिकारी दलजीत सिंह भाटी और अपर पुलिस अधीक्षक अभियान सुरजीत कुमार ने की।
टीम ने खुखरा थाना क्षेत्र के चतरी कनाडीह गांव के समीप जंगलों में छिपाए गए हथियारों का जखीरा बरामद किया। नक्सलियों ने हथियारों को प्लास्टिक की टंकियों में भरकर जमीन के अंदर गाड़ दिया था। विशेष सावधानी और तकनीकी सहायता से इन टंकियों को निकाला गया, जिनमें अत्याधुनिक हथियार और गोलाबारूद मिले हैं।