Neeraj Chopra 90.23m Throw: भारतीय एथलेटिक्स के चमकते सितारे नीरज चोपड़ा ने दोहा डायमंड लीग 2025 में नया इतिहास रच दिया है। शुक्रवार को हुए मेन्स जैवलिन थ्रो मुकाबले में उन्होंने 90.23 मीटर दूर भाला फेंककर न केवल अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया, बल्कि पहली बार 90 मीटर की बाधा भी पार कर दी। यह थ्रो अब तक का किसी भी भारतीय द्वारा किया गया सबसे लंबा जैवलिन थ्रो है और इसके साथ ही नीरज ने नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड भी स्थापित कर दिया।प्रतियोगिता की शुरुआत में नीरज का पहला थ्रो 88.44 मीटर का रहा। दूसरा प्रयास फाउल रहा, लेकिन तीसरे थ्रो में उन्होंने 90.23 मीटर की ऐतिहासिक दूरी तय की। इसके बाद उनके बाकी तीन थ्रो क्रमशः 80.56 मीटर, एक और फाउल, और 88.20 मीटर रहे।
Kadma Accident:बन्ना गुप्ता कार्यालय के पास भीषण टक्कर, एक व्यक्ति एमजीएम में भर्ती
Kadma Accident:रविवार को जमशेदपुर के कदमा थाना क्षेत्र में स्थित स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के कार्यालय के समीप एक भीषण...