बता दें कि गुरुवार को ही झामुमो की आदित्यपुर, सरायकेला और कपाली नगर कमेटी को पुनर्गठित किया गया है I मंत्री चम्पई ने नगर निकायों के नए पदाधिकारियों को आगामी लोकसभा और विधानसभा के साथ निकाय चुनावों के लिए बूथ स्तर तक कि कमेटियों को मजबूत बनाने और पार्टी संगठन से आम लोगों को जोड़ने की अपील की I मंत्री चम्पई सोरेन ने लोकसभा चुनाव में चाईबासा सीट से झामुमो के प्रत्याशी देने के सवाल पर कहा कि अभी इसमें जल्दबाजी नहीं करना है, महागठबंधन दलों की बैठक में इसपर निर्णय लिया जाना है I लेकिन उनके कार्यकर्ता अभी से हर संभव स्थिति के लिए तैयार रहेंगे, उन्हें इसके लिए आगाह कर दिया गया है I
बैठक में आदित्यपुर नगर कमेटी दीपक अध्यक्ष मंडल, उपाध्यक्ष निरंजन महतो, राजेन्द्र गोप, बिट्टू बास्के, परमेश्वर प्रधान और डोको चाकी, सचिव संजय दास, संगठन सचिव सुभाष करवा, सह सचिव रवि पडिया, अभी मुखी, शिशिर महतो, घनश्याम मंडल कोषाध्यक्ष कार्तिक प्रजापति मौजूद थे I बता दें कि जिला कमेटी ने आदित्यपुर के साथ सरायकेला और कपाली नगर कमेटी का भी पुनर्गठन किया है I जिसके तहत सरायकेला नगर अध्यक्ष के रूप में देव बाबू सिंहदेव, उपाध्यक्ष सपन कामिला, अजम्बर मुखी, और मनबोध दारीपा को जबकि सचिव राजेन्द्र महंती, संगठन सचिव रविशंकर महंती, और कोषाध्यक्ष गोविंद डोंगरा को और सोशल मीडिया प्रभारी दशरथ परीक्षा को बनाया गया है I कपाली नगर कमेटी का अध्यक्ष इनामुल हक अंसारी, उपाध्यक्ष सैय्यद सलगाउद्दीन, सचिव बुद्धेश्वर महतो, संगठन सचिव मो आरिफ और हाशिब अंसारी, सह सचिव दुखु प्रामाणिक और असगर अली और कोषाध्यक्ष राजेश महतो को मनोनीत किया गया है I