Kalash Sthapna : खरसावां प्रखंड के सिमला गांव में कलश स्थापना के साथ श्री श्री हरि राधा गोविंद अखंड युगल संकीर्तन का भव्य आयोजन किया गया। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी श्री श्री हरि संकीर्तन समिति सिमला ने पारंपरिक विधि-विधान के साथ 16 प्रहर दिन-रात तक चलने वाले इस महायज्ञ का शुभारंभ किया।
हरि संकीर्तन के दौरान विभिन्न कीर्तन मंडलियों ने राधा कृष्ण के नाम से भक्ति रस से भरपूर प्रस्तुतियां दीं, जिससे आयोजन स्थल पर भक्तिमय माहौल बना रहा। श्रद्धालुओं ने इस अखंड युगल संकीर्तन का हर्षोल्लास के साथ आनंद लिया।आयोजन समिति के सदस्यों ने बताया कि यह परंपरा पूर्वजों से चली आ रही है और इसे बनाए रखना उनका धर्म और जिम्मेदारी है। सिमला गांव में यह हरि संकीर्तन वर्षों से निरंतर चलता आ रहा है।