Jamshedpur: पूर्वी सिंहभूम जिले के बोड़ाम थाना क्षेत्र के भूला गांव का एक परिवार इच्छा मृत्यु की मांग कर रहे है. जानकारी के अनुसार पीड़ित परिवार अपने ही क्षेत्र के विधायक मंगल कालिंदी पर उनके जमीन हड़पने का आरोप लगा रहे है.
मीडिया से बात करते हुए पीड़ित परिवार ने बताया कि उन्होंने सब जगह से गुहार लगा के थक चुके है. लेकिन उनके गुहार सुनने वाला कोई नहीं है. इस लिए वह इच्छा मृत्यु की मांग कर रहे है.
चार एकड़ जमीन पर विधायक की नजर
पीड़ित परिवार के छुकु सिंह पति धीरेंद्र सिंह और उनके परिवार के लोगों ने कहा कि उनके गांव में चार एकड़ जमीन पर स्थानीय विधायक की नजर है.
विधायक के साथ मिलकर वहां के भू माफिया उनके जमीन पर अपार्टमेंट बनाने का काम करना चाह रहे हैं. जिस कारण उनकी जमीन को घेरा बंदी कर रहे है.
इसकी शिकायत को लेकर पीड़ित परिवार ने प्रधानमंत्री, केंद्रीय मंत्री जनजातीय विभाग भारत सरकार, झारखंड राज्यपाल, झारखंड मुख्यमंत्री, कोल्हान आयुक्त, पूर्वी सिंहभूम उपयुक्त समेत स्थानीय थाना को इसकी शिकायत कर के थक चुके है. लेकिन उनकी परेशानी सुनने वाला कोई नहीं है. इसलिए वे लोग इच्छा मृत्यु की मांग कर रहे हैं.