कटिहार कोढ़ा थाना क्षेत्र के बेलाल चौक के पास शुक्रवार को एक खाली ट्रैक्टर मखाना के पानी भरे खेत में पलट गया। हादसे में ट्रैक्टर चालक हरदेव ऋषि (45) और मजदूर कारे ऋषि (35) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि झबरू ऋषि (30) किसी तरह जान बचाने में सफल रहा। तीनों मजदूर मेहनथपुर पंचायत के महेशवा गाँव के रहने वाले थे और जन वितरण प्रणाली की दुकान पर अनाज पहुंचाकर लौट रहे थे। लौटते वक्त ट्रैक्टर का संतुलन बिगड़ गया और वह खेत में पलट गया। पानी में दबने से दोनों की दम घुटने से मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही कोढ़ा थाना अध्यक्ष सुजीत कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुँचे और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। हादसे के बाद गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है। ग्रामीणों ने मृतकों के परिवार को मुआवजा देने की मांग की है।
Kharsawan Janata Darbar:खरसावां में जनता दरबार, राज्य योजनाओं की पहुंच हर गांव तक
Kharsawan Janata Darbar : खरसावां (सरायकेला-खरसावां): झारखंड सरकार की योजनाएं गाँव के अंतिम व्यक्ति तक पहुँचाने के उद्देश्य से खरसावां...