Jamshedpur Accident Case: जमशेदपुर के बोड़ाम थाना क्षेत्र में मंगलवार शाम करीब 6 बजे ऑटो और बाइक की भीषण टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घटना काली मंदिर के समीप हुई, जहां ऑटो और बाइक की टक्कर हुई।
मृतकों में बाइक सवार एक युवक, ऑटो सवार चांदनी खातून और नसीम नामक युवक शामिल हैं। जबकि घायलों में 35 वर्षीय आसमा बीवी, 4 वर्षीय आफिया खातून और ऑटो चालक शामिल हैं, जिनका एमजीएम अस्पताल में इलाज चल रहा है।
जानकारी के अनुसार, ऑटो में सवार लोग कपाली ओपी अंतर्गत ताज नगर से पश्चिम बंगाल के बलरामपुर एक शादी समारोह में हिस्सा लेने जा रहे थे, जब उनकी ऑटो की टक्कर विपरीत दिशा से आ रहे मोटरसाइकिल से हो गई।