Rail Accident:साहिबगंज जिले के बरहेट थाना क्षेत्र में फरक्का-ललमटिया एमजीआर रेलवे लाइन पर एक बड़ा रेल हादसा हुआ। दो मालगाड़ियों की आमने-सामने टक्कर हो गई, जिसमें दो रेलकर्मियों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि छह अन्य घायल हो गए।
हादसे के कारणों की जांच में जुटी सीआईएफ टीम ने बताया कि फरक्का एनटीपीसी की ओर से आ रही खाली मालगाड़ी बरहेट एमटी के पास लूप लाइन पर खड़ी थी। इसी दौरान ललमटिया की ओर से कोयला लदी मालगाड़ी को मेन लाइन के बजाय लूप लाइन पर सिग्नल दे दिया गया। इसके कारण दोनों मालगाड़ियों की जोरदार टक्कर हो गई।

हादसे में जान गंवाने वाले रेलकर्मियों में एक झारखंड के बोकारो जिले का रहने वाला था, जबकि दूसरा पश्चिम बंगाल का निवासी था। वहीं, घायलों का प्राथमिक उपचार बरहेट में करने के बाद बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया। घटना के बाद सीआईएफ के जवान मौके पर पहुंचे और दुर्घटना के कारणों की जांच में जुट गए हैं।