Child Prisoner Absconding/चाईबासा/झारखंड: मंगलवार की रात चाईबासा के बाल सुधार गृह से 21 बाल बंदी फरार हो गए। बताया जा रहा है कि बाल बंदियों ने गार्ड और सुरक्षा कर्मियों पर जानलेवा हमला कर दिया और सीसीटीवी कैमरे के तोड़फोड़ भी किया।

इस घटना के बाद अधिकारियों के बीच हड़कंप मच गया है। उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने बताया कि सम्प्रेक्षण गृह में लगभग 85 बच्चे बंद थे, जिनमें से 21 बाल बंदी भागे हैं।

जानकारी के अनुसार, बच्चे शाम को बाल सुधार गृह के अंदर खेल रहे थे, जब उनका आपस में किसी बात को लेकर विवाद हो गया। विवाद के बाद कहासुनी हुई, जो थोड़ी देर बाद मारपीट में तब्दील हो गई।
बाल बंदियों ने पहले जमकर उत्पात मचाया, फिर गेट तोड़कर फरार हो गए। पुलिस ने बताया कि कुछ बच्चों को ट्रेस कर लिया गया है और फरार बाल बंदियों की तलाश जारी है।
इस घटना के लिए जिम्मेदार सुरक्षा कर्मियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस मामले की विस्तृत जांच कर रही है।