Veergati Samman 2024/जमशेदपुर : मंगलवार को बिष्टुपुर गुरुद्वारा साहिब में अमर शहीद कैप्टन करमजीत सिंह बक्शी को श्रद्धांजलि अर्पित करने और उनके बलिदान को सम्मानित करने के लिए वीरगति सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान शहीद के माता-पिता को “वीरगति सम्मान” से नवाजा गया।
माँ की भावनात्मक अभिव्यक्ति ने भरी सबकी आँखें
समारोह के दौरान जब शहीद की माता बीबी हरजीत कौर ने बोलना शुरू किया, तो वहाँ उपस्थित हर व्यक्ति भावुक हो गया। उन्होंने गर्व से कहा, “मुझे अपने बेटे की शहादत पर गर्व है। यदि मेरे और बेटे होते, तो उन्हें भी देश की रक्षा के लिए न्योछावर कर देती।” उनकी बातों से पूरा गुरुद्वारा साहिब गूंज उठा और माहौल भावनाओं से भर गया।
शहीद के परिवार को मिला सम्मान
इस कार्यक्रम में शहीद के पिता सरदार अजिंदर सिंह बक्शी और माता हरजीत कौर को सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी (सीजीपीसी) द्वारा “वीरगति सम्मान” प्रदान किया गया। इस दौरान उन्हें शॉल ओढ़ाकर सम्मानित भी किया गया।
प्रमुख हस्तियों की उपस्थिति
इस सम्मान समारोह में तख्त श्री हरमंदिर साहिब, पटना के महासचिव सरदार इंदरजीत सिंह, सीजीपीसी के अध्यक्ष सरदार भगवान सिंह, चेयरमैन सरदार शैलेंद्र सिंह, साकची गुरुद्वारा के अध्यक्ष सरदार निशान सिंह, झारखंड के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन और जुगसलाई के विधायक मंगल कालिंदी उपस्थित रहे।
पूर्व सैनिक परिषद ने दी सलामी
पूर्व सैनिक परिषद, जमशेदपुर के 50 सदस्यों की टीम ने सुशील सिंह की अगुवाई में शहीद के माता-पिता को सलामी दी। वहीं, जसवंत सिंह जस्सू की 21 सदस्यीय गतका टीम ने कृपाण सलामी के साथ पुष्पवर्षा भी की।
कैप्टन करमजीत सिंह का बलिदान और राष्ट्र प्रेम
कैप्टन करमजीत सिंह बक्शी झारखंड के हजारीबाग के निवासी थे और जम्मू-कश्मीर के अखनूर सेक्टर में आईईडी ब्लास्ट में शहीद हुए थे। उनकी शहादत से पूरा देश गौरवान्वित महसूस कर रहा है। समारोह में वक्ताओं ने कहा कि उनका बलिदान देश के प्रति उनकी निस्वार्थ सेवा और राष्ट्र प्रेम को दर्शाता है।
गुरुद्वारा समिति ने शहीद को किया नमन
इस कार्यक्रम का संचालन सीजीपीसी के चेयरमैन सरदार शैलेंद्र सिंह ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन महासचिव अमरजीत सिंह ने किया। कार्यक्रम में सेंट्रल गुरुद्वारा कमेटी, पटना साहिब कमेटी, सिख स्त्री सत्संग सभा, नौजवान सभा सहित सैकड़ों लोगों ने भाग लिया। सभी ने शहीद के परिवार को सम्मानित कर उनके बलिदान को नमन किया।
इस अवसर पर सरदार भगवान सिंह ने कहा, “कैप्टन करमजीत सिंह बक्शी ने गुरुओं की दिखाई राह पर चलते हुए देश के प्रति अपने कर्तव्य को निभाया और कौम का नाम रोशन किया। उनकी शहादत को लाखों सलाम।”