Jamshedpur: पिछले जून को दलमा जंगल क्षेत्र के बांधडीह में जंगली सूअर का शिकार करने के आरोप में वन विभाग के अधिकारियों ने नीमडीह थाना क्षेत्र के बांधडीह निवासी डांटू सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। गिरफ्तारी और जेल जाने के विरोध में चार प्रखंड के ग्रामीणों ने आज मानगो स्थित वन विभाग कार्यालय का तीर कमान हथियार के साथ घेराव कर प्रदर्शन कर दिया। इसके बाद दलमा रेंज के रेन्जर को इन्होंने अपना मांग पत्र सौंपा, ग्रामीणों के अनुसार डांटू सिंह को जिस आधार पर जेल भेजा गया हैं वो बिल्कुल ही निराधार हैं और इस कारण बिना किसी शर्त के उसे जेल से बाहर करना होगा। वहीं दलमा रेंज के रेन्जर दिलीप चंद्र के अनुसार ग्रामीणों के लिखित शिकायत पर ही कार्रवाई हुई है, मामले को न्यायलय भेज दिया गया है और जल्द ही जांच कर विभाग के द्वारा रिपोर्ट भी न्यायलय को सौंप दिया जाएगा।
UPI Down:ऑनलाइन पेमेंट फेल, दुकानदारों और ग्राहकों को हो रही परेशानी
UPI Down: देशभर में एक बार फिर यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) की सेवाएं बाधित हो गई हैं, जिससे ऑनलाइन पेमेंट...