Tribute Ceremony /गोड्डा: झारखंड अमर शहीद सिदो-कान्हू मुर्मू की जयंती के अवसर पर शुक्रवार को पंचकठिया स्थित शहीद स्थल पर एक भावपूर्ण श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन और गांडेय विधायक कल्पना सोरेन ने पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ पूजा-अर्चना कर श्रद्धासुमन अर्पित किए।
मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कहा कि सिदो-कान्हू मुर्मू ने देश में स्वतंत्रता की अलख जगाई थी और उनके साहसिक विद्रोह ने आदिवासी समाज में जागरूकता और आत्मबल का संचार किया। उन्होंने कहा कि झारखंड सरकार शहीदों के सपनों को साकार करने के लिए दृढ़ संकल्पित है और आदिवासी समाज के अधिकारों की रक्षा करना राज्य की प्राथमिकता है।
विधायक कल्पना सोरेन ने युवाओं से सिदो-कान्हू के पदचिह्नों पर चलने की अपील करते हुए कहा कि उनके बलिदान को कभी नहीं भुलाया जा सकता।कार्यक्रम में राजमहल सांसद विजय हंसदा, राजमहल विधायक एमटी राजा, बोरियो विधायक धनंजय सोरेन समेत कई जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी और बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित रहे।