Fire victim Aid /जमशेदपुर : जुगसलाई विधानसभा अंतर्गत लोको कॉलोनी स्थित हरिजन बस्ती में शुक्रवार को एक घर में दीया से आग लग गई, जिससे रवि करुवा का घर पूरी तरह जलकर राख हो गया। इस दुर्घटना में घर का सारा सामान नष्ट हो गया, जिससे परिवार को भारी नुकसान उठाना पड़ा।
घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय विधायक मंगल कालिंदी तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और पीड़ित परिवार से मुलाकात की। उन्होंने मौके पर ही जमशेदपुर के अंचलाधिकारी (सीओ) से फोन पर बातचीत कर स्थिति की जानकारी दी। इसके बाद सीओ ने कर्मचारियों की एक टीम भेजकर आग से हुई क्षति का आकलन कराया।
विधायक ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि पीड़ित परिवार को जल्द से जल्द सरकारी मुआवजा प्रदान किया जाए। साथ ही उन्होंने रवि करुवा के परिवार को हर संभव सहायता का आश्वासन दिया और तत्काल आर्थिक सहायता भी मुहैया कराई। विधायक ने कहा कि ऐसे संकट की घड़ी में प्रशासन और जनप्रतिनिधि दोनों की जिम्मेदारी बनती है कि वे पीड़ितों के साथ खड़े रहें।