Ambedkar Jayanti/रांची: भाजपा झारखंड प्रदेश कार्यालय में शुक्रवार को “डॉ. भीमराव अंबेडकर सम्मान अभियान” को लेकर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन हुआ। इस अभियान की शुरुआत 13 अप्रैल से की जाएगी और यह 14 अप्रैल को डॉ. अंबेडकर की जयंती तक चलेगा।
पूर्व नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी ने कार्यशाला के बाद बताया कि अभियान के तहत पूरे राज्य में बाबा साहब प्रतिमाओं की सफाई की जाएगी और दीप जलाकर दीपोत्सव मनाया जाएगा। 14 अप्रैल को प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी जाएगी और विभिन्न जिलों में विचार गोष्ठियों का आयोजन होगा।
भाजपा कार्यकर्ता जनसंपर्क अभियान के तहत प्रबुद्ध वर्ग से मुलाकात कर डॉ. अंबेडकर के विचारों को जन-जन तक पहुंचाएंगे। बाउरी ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि उसने हमेशा डॉ. अंबेडकर के योगदान को नजरअंदाज किया। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने उन्हें संविधान सभा का सदस्य बनने से रोकने का प्रयास किया और चुनावों में हराने की साजिश की।
उन्होंने कहा कि डॉ. अंबेडकर को भारत रत्न देने का काम भाजपा की वाजपेयी सरकार ने किया और पंच तीर्थ की स्थापना कर उनके योगदान को सम्मान दिया। यह अभियान डॉ. अंबेडकर के आदर्शों और विचारों को नई पीढ़ी तक पहुंचाने का प्रयास है।