UPI Down: देशभर में एक बार फिर यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) की सेवाएं बाधित हो गई हैं, जिससे ऑनलाइन पेमेंट करने वाले यूजर्स को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
शुक्रवार सुबह से ही कई यूजर्स ने सोशल मीडिया पर शिकायत की कि Paytm, PhonePe और Google Pay जैसे लोकप्रिय ऐप्स से भुगतान नहीं हो पा रहा है।कुछ लोगों ने बताया कि ट्रांजैक्शन के दौरान बार-बार फेल्योर मैसेज आ रहा है, जबकि कईयों के पैसे कट जाने के बावजूद भुगतान कन्फर्म नहीं हो रहा।
इस तकनीकी गड़बड़ी के कारण दुकानदारों, कैब ड्राइवर्स और ऑनलाइन डिलीवरी करने वालों को भी काफी दिक्कतें झेलनी पड़ रही हैं।एनपीसीआई (नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया) की ओर से फिलहाल कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन उम्मीद की जा रही है कि तकनीकी टीम जल्द ही समस्या का समाधान करेगी।
डिजिटल इंडिया के दौर में ऐसी रुकावटें न केवल आम जनता को प्रभावित करती हैं, बल्कि कैशलेस इकॉनमी के भरोसे को भी चुनौती देती हैं।