BJP Jharkhand/रांची: भारतीय जनता पार्टी की झारखंड इकाई ने शुक्रवार को रांची स्थित प्रदेश कार्यालय (हरमू रोड) में एक दिवसीय सांगठनिक कार्यशाला का आयोजन किया। इस कार्यशाला की शुरुआत प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, कार्यकारी अध्यक्ष रविन्द्र राय और पूर्व नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी की उपस्थिति में हुई।
कार्यक्रम में सभी जिला अध्यक्ष, प्रदेश पदाधिकारी और संगठन के वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य पार्टी संगठन को और अधिक मजबूत बनाना और आगामी राजनीतिक कार्यक्रमों की रूपरेखा तय करना रहा। बैठक में सांगठनिक बदलावों, आगामी रणनीतियों और सदस्यता अभियान को गति देने जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर विस्तार से चर्चा हुई।बैठक में निर्णय लिया गया कि बूथ स्तर पर संगठन की मजबूती प्राथमिकता रहेगी।
इसके लिए हर जिले में विशेष योजना तैयार की जाएगी, ताकि पार्टी की पहुंच आम लोगों तक सीधे हो सके। साथ ही, डिजिटल माध्यमों के जरिये संवाद बढ़ाने और युवाओं को संगठन से जोड़ने के प्रयास तेज करने पर भी जोर दिया गया।प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने अपने संबोधन में कहा कि भाजपा का लक्ष्य केवल चुनाव जीतना नहीं, बल्कि समाज के हर वर्ग के साथ जुड़कर राज्य के विकास में भागीदार बनना है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आग्रह किया कि वे जमीनी स्तर पर काम करें और संगठन को मजबूती प्रदान करें।