XLRI Case: पिछले दिनों एक्सएलआरआई में सफाई का काम करने वाली महिला सफाई कर्मी 27 वर्षीय पानू सरदार का बिजली की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई थी मौत के बाद परिजन उचित मुहावजे की मांग को लेकर एक्सएलआरआई गेट को जाम कर दिये, परिजनों व स्थानीय लोगों के अनुसार मृत युवती के बूढ़े मां-बाप हैं परिवार में कोई कमाने वाला नहीं है।


ऐसे में काम के दौरान करंट की चपेट में आने से युवती की मौत हुई है, ऐसी स्थिति में ठेकेदार और एक्सलरी प्रबंधन की जिम्मेदारी बनती है कि उनके बूढ़े मां-बाप के भरण पोषण के लिए कम से कम 15 लाख रुपए का मुआवजा दिया जाए।
