JPSC Assistant Professor: झारखंड लोक सेवा आयोग यानी (जेपीएससी) ने राज्य के मेडिकल कॉलेजों में असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों में सीधी नियुक्ति के लिए इंटरव्यू के लिए तारीख की घोषणा कर दी है। बता दें कि 110 पदों पर नियुक्ति के लिए 22 से 25 मई तक इंटरव्यू लिए जाएंगे। पहले यह 5 से 8 मई के बीच तय की गई थी।
जिसे स्थगित कर 22 से 25 मई को इंटरव्यू किया गया है। बता दें कि इससे पहले 22 से 25 अप्रैल के बीच अभ्यर्थियों के दस्तावेजों का सत्यापन किया गया है। जिसमें 73 अभ्यर्थियों के आवेदन खारिज कर दिए गए है। फिलहाल अभ्यर्थी अपने जन्मतिथि और रजिस्ट्रेशन नंबर की मदद से जेपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते है।
जेपीएससी ने साफ किया है कि केवल वही अभ्यर्थी इंटरव्यू में बैठ सकते हैं जिन्होंने सभी आवश्यक शैक्षणिक योग्यता और अनुभव की शर्तें पूरी की हैं। उम्मीदवारों को सलाह दी गई है कि वे समय रहते अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लें और इंटरव्यू से जुड़ी जरूरी जानकारी वेबसाइट पर चेक करते रहें।