JEMCO Property Damage: आजाद बस्ती गुरुद्वारा रोड गेट के सामने अनील प्रकाश के घर के ऊपर मंगलवार को करीब 4:30 बजे तेज़ आंधी के कारण 50 फीट ऊंचा पेड़ घर के ऊपर गिर गया जिसमें पुष्पा देवी को गंभीर चोट आई है उनका कहना है कि पेड़ सड़ गया है काफी दिनों से कंपनी प्रबंधन ने इस विषय पर ध्यान नहीं दिया एक पेड़ को उन्होंने छोड़ दिया और बाकी पूरे पेड़ काट दिए गए अनिल प्रकाश का कहना है की मेरे घर में जो नुकसान हुआ है उसकी जिम्मेदारी पूरी कंपनी प्रबंधन की होगी की जिस वक्त पेड़ कट रहा था तो उन्होंने पूरे पेड़ को क्यों नहीं काटे उन्होंने यह भी बताया है कि जब तक कंपनी प्रबंधन मुआवजा नहीं देती है रोड ऐसे ही जाम रहेगा। मौके पर टेल्को थाना की पुलिस पहुंची
Kharsawan Janata Darbar:खरसावां में जनता दरबार, राज्य योजनाओं की पहुंच हर गांव तक
Kharsawan Janata Darbar : खरसावां (सरायकेला-खरसावां): झारखंड सरकार की योजनाएं गाँव के अंतिम व्यक्ति तक पहुँचाने के उद्देश्य से खरसावां...