Jharkhand News: चांडिल में हिंसक झड़प मामले में आजसू नेता हरे लाल महतो समेत 9 आरोपी बरी
झारखंड के चांडिल में बामनी हिंसक झड़प मामले में आजसू नेता हरे लाल महतो समेत नौ आरोपियों को न्यायालय ने बरी कर दिया है। यह फैसला एडीजे सचिदानंद सिन्हा की अदालत ने 20 मई 2025 को सुनाया।
मामला क्या था?
23 अप्रैल 2021 को बामनी गांव में चड़क पूजा के दौरान पुलिस और ग्रामीणों के बीच हिंसक झड़प हुई थी। इस मामले में नीमडीह पुलिस ने आजसू नेता हरे लाल महतो समेत 41 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी। उनमें से 10 ग्रामीणों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था, जिनमें एक नाबालिग भी शामिल था।
अदालत का फैसला
अदालत ने वरिष्ठ अधिवक्ता आरएसपी सिन्हा की दलीलों को स्वीकार करते हुए आरोपियों को बरी कर दिया। अधिवक्ता ने अदालत में दलील दी कि घटना के दिन बामनी में किसी तरह का मेला नहीं लगा था और ग्रामीण साधारण ढंग से पूजा अर्चना कर रहे थे। पुलिस ने बेवजह बखेड़ा खड़ा कर दिया और निर्दोष लोगों को आरोपी बनाया।