Jamshedpur ajsu party protest: जमशेदपुर शहरी क्षेत्र सहित पूर्वी सिंघभूम जिला भर मे चरमराई बिजली वयवस्था के खिलाफ जिला आजसू पार्टी द्वारा बिस्टुपुर स्थित विद्दूत विभाग महाप्रबंधक कार्यालय के समक्ष एक दिवसीय धरना दिया, साथ ही 15 दिनों के भीतर बिजली वयवस्था को दुरुस्त करने की मांग उठाई.
इस दौरान जिला आजसू के तमाम पदाधिकारियों के साथ पूर्व मंत्री रामचंद्र सहिस मौजूद रहे, इन्होने चरमराई बिजली वयवस्था के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की, पूर्व मंत्री रामचंद्र सहिस ने कहा की वर्तमान समय मे भीषण गर्मी है और बिजली लोगों को नहीं मिल रही है, 24 घंटो मे केवल पांच से छह घंटे ही बिजली की आपूर्ति की जाती है, तमाम उपभोक्ता बिजली का बिल समय पर चुकाते है और 24 घंटे बिजली उन्हें मिलनी चाहिए, इस मांग को लेकर एक दिवसीय धरना इनके द्वारा दिया गया साथ ही 15 दिनों के भीतर बिजली वयवस्था को दुरुस्त करने मांग इन्होने रखी है.
वहीँ इस मामले मे विभाग के महाप्रबंधक सरवण कुमार ने कहा की विभाग के द्वारा 1 जून से लेकर 11 जून तक लगातार मेंटेनन्स का कार्य चल रहा है, जिस कारण शटडाउन लिया जा रहा है, साथ ही बिजली के खपत के अनुपात पर विभाग को बिजली नहीं मिल रही है, जल्द ही तमाम समस्याओं को दूर कर बिजली वितरण की वयवस्था को दुरुस्त कर दिया जायेगा.
झारखंड समाचार पर नवीनतम अद्यतन झारखंड समाचार पोर्टल, TheSocialBharat.com के माध्यम से प्राप्त करें। झारखंड के विकास पर निरंतर समाचार कवरेज और समय पर अपडेट के साथ सूचित रहें। जमशेदपुर की ताजा खबरों से अपडेट रहें और हमारे प्लेटफॉर्म पर व्यापक समाचार कवरेज तक पहुंचें। जमशेदपुर न्यूज़ अपडेट्स के साथ जुड़े रहें और इस क्षेत्र से नवीनतम अपडेट प्राप्त करने से कभी न चूकें।