Arka Jain Convocation\आदित्यपुर: अरका जैन यूनिवर्सिटी, आदित्यपुर में मंगलवार, 3 जून को तीसरा दीक्षांत समारोह आयोजित किया जाएगा। इस भव्य कार्यक्रम के मुख्य अतिथि झारखंड के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार होंगे। समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री एवं वर्तमान विधायक चंपई सोरेन भी उपस्थित रहेंगे।
दीक्षांत समारोह का शुभारंभ दोपहर 2:30 बजे राज्यपाल के आगमन से होगा। विश्वविद्यालय परिवार ने इस ऐतिहासिक अवसर की तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया है। कुलपति प्रो. डॉ. ईश्वरन अय्यर, प्रतिकुलपति प्रो. डॉ. अंगद तिवारी और कुलसचिव डॉ. अमित कुमार श्रीवास्तव की देखरेख में कार्यक्रम की व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई हैं।
इस वर्ष 2023 और 2024 में स्नातक, स्नातकोत्तर, पीएचडी और डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में उत्तीर्ण कुल 2322 विद्यार्थियों को डिग्रियां प्रदान की जाएंगी। विश्वविद्यालय के विभिन्न संकायों के मेधावी विद्यार्थियों के लिए यह गौरव का क्षण होगा।
दीक्षांत समारोह में कुल 48 टॉपर्स को गोल्ड मेडल से सम्मानित किया जाएगा। इनमें 2023 के 26 और 2024 के 22 श्रेष्ठ विद्यार्थी शामिल हैं। राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार इन मेडलिस्ट छात्रों को स्वर्ण पदक प्रदान करेंगे।