Rajnagar wife murder:राजनगर थाना क्षेत्र के मुरमूडीह गांव में एक सनकी पति ने अपनी पत्नी की निर्मम हत्या कर दी। बीती रात करीब 2 बजे सीताराम मार्डी ने अपनी पत्नी फुलमनी मार्डी के सिर पर लोहे की रॉड से वार कर उनकी जान ले ली। घटना के समय परिवार के अन्य सदस्य घर में सो रहे थे। सुबह फुलमनी का शव खटिया पर पड़ा मिला, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आरोपी की तलाश जारी है।
परिजनों का कहना है:
परिजनों के अनुसार, सीताराम मार्डी मानसिक रूप से अस्वस्थ हैं। मृतका फुलमनी मार्डी का मायका पश्चिम बंगाल के डेबरा थाना क्षेत्र में है, और घटना की सूचना वहां के परिजनों को दे दी गई है। थाना प्रभारी चंचल कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।