Fake paneer seizure\ रामगढ़: खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी दीप श्री श्रीवास्तव के नेतृत्व में रामगढ़ के पुनदाग टोल प्लाजा पर सोमवार की अहले सुबह यात्री बसों की कड़ी जांच की गई। जांच के दौरान बिहार से झारखंड लाए जा रहे 1300 किलोग्राम नकली पनीर, खोवा और मुरब्बा बरामद किया गया। इस दौरान भोजपुर क्लासिक बस, आरजू बस और रेखा लग्जरी बस से भारी मात्रा में नकली खाद्य पदार्थ जब्त किए गए।

पूछताछ में पता चला कि यह सामान पटना और आसपास के इलाकों से लोड कर रांची व झारखंड के अन्य क्षेत्रों में सप्लाई किया जाना था। तीनों बस मालिकों को इस अवैध कारोबार में संरक्षण देने के आरोप में 35,000 रुपए का जुर्माना लगाया गया।
स्वास्थ्य विभाग और रामगढ़ थाने की पुलिस भी इस अभियान में शामिल रही। टोल गेट पर सभी बसों की डिक्की सहित छत पर रखे सामानों की भी जांच की गई। यह कार्रवाई पिछले सप्ताह हजारीबाग टोल प्लाजा के पास लगभग तीन हजार किलोग्राम नकली पनीर और खोवा जब्त करने के बाद की गई है।
झारखंड सरकार इस प्रकार के अवैध खाद्य पदार्थों के खिलाफ सख्ती से कार्यवाही कर रही है ताकि आम जनता को नकली और मिलावटी खाद्य सामग्री से बचाया जा सके।