BSEB Matric Result 2025/पटना: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने शुक्रवार को कक्षा 10वीं का परिणाम जारी कर दिया। इस बार कुल 15.58 लाख छात्रों ने परीक्षा दी थी, जिनमें से 12.79 लाख छात्र सफल रहे, जिससे पास प्रतिशत 82.5% रहा।
टॉपर्स की लिस्ट:
इस साल तीन छात्रों ने संयुक्त रूप से टॉप किया है। समस्तीपुर की साक्षी कुमारी, देहरी के अंशु कुमार और भोजपुर के रंजन कुमार ने 489 अंक (97.8%) हासिल कर पहला स्थान प्राप्त किया।दूसरे स्थान पर बक्सर के पुनित कुमार सिंह, जमुई के सचिन कुमार राम और मुंगेर के प्रियांशु राज रहे, जिन्होंने 488 अंक (97.6%) प्राप्त किए।तीसरे स्थान पर पांच छात्र—बांका के मोहित कुमार, रोहतास की खुशी कुमारी, कटिहार के प्रियांशु रंजन, जमुई के रोहित कुमार और सूरज कुमार पांडे रहे, जिनके 487 अंक (97.4%) आए।
रिजल्ट ऐसे करें चेक:
छात्र बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.com पर जाकर अपना रोल नंबर और रोल कोड डालकर परिणाम देख सकते हैं। इसके अलावा, SMS से भी रिजल्ट प्राप्त किया जा सकता है।
SMS से रिजल्ट पाने की प्रक्रिया:
•मैसेज बॉक्स में BIHAR10<space>रोल नंबर टाइप करें।इसे 56263 पर भेजें।
•कुछ ही देर में आपके फोन पर रिजल्ट का संदेश आ जाएगा।
बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट 2025 से जुड़े प्रमुख तथ्य:
•इस बार का पास प्रतिशत पिछले साल से बेहतर रहा।
•लड़कियों का प्रदर्शन लड़कों के मुकाबले शानदार रहा।टॉपर्स को बिहार सरकार की ओर से पुरस्कार दिए जाएंगे।