Bank Holidays: साल 2025 की शुरुआत होने वाली है. वहीं जनवरी महीने में छुट्टियों की भरमार है. इस दौरान अधिकांश छुट्टी शनिवार और साप्ताहिक अवकाश यानी रविवार की है. अलग-अलग राज्यों के हिसाब से छुटि्टयां घोषित की जाती है. छुटि्टयों की सूची आरबीआई द्वारा जारी की जाती है. झारखंड में कुल आठ दिन बैंक बंद रहेगा, जिसमें दूसरा और चौथा शनिवार के साथ साथ साप्ताहिक छुट्टी भी शामिल है. बैंकों में अवकाश होने से ग्राहकों को परेशान होने की जरूरत नहीं है. बैंकों की सभी ऑनलाइन सेवाएं पूरे महीने काम करती हैं और इस दौरान ग्राहक अपने काम को ऑनलाइन कर सकते हैं. बैंकों की छुट्टी वाले दिन केवल शाखाएं बंद होती है. एटीएम, कैश डिपॉजिट मशीन और पासबुक प्रिंटिग मशीन चालू रहती है. वहीं इस दौरान बैंकों में मोबाइल बैंकिंग और नेट बैंकिंग सेवाएं भी एक्टिव रहती है.
जनवरी 2025 की बैंक छुट्टियों की सूची
1 जनवरी 2025 (बुधवार): नववर्ष दिवस – पूरे भारत में
2 जनवरी 2025 (गुरुवार) : नववर्ष अवकाश, मन्नम जयंती – मिजोरम, केरल
5 जनवरी 2025 (रविवार): पूरे भारत में
6 जनवरी 2025 (सोमवार): गुरु गोबिंद सिंह जयंती – चंडीगढ़, हरियाणा
11 जनवरी 2025 (शनिवार): दूसरा शनिवार – पूरे भारत में और मिशनरी डे – मिजोरम
12 जनवरी 2025 (रविवार): स्वामी विवेकानंद जयंती – पश्चिम बंगाल
13 जनवरी 2025 (सोमवार): लोहड़ी – पंजाब, जम्मू, हिमाचल प्रदेश
14 जनवरी 2025 (मंगलवार): मकर संक्रांति और पोंगल – विभिन्न राज्य
15 जनवरी 2025 (बुधवार): तिरुवल्लुवर डे – तमिलनाडु
19 जनवरी 2025 (रविवार): पूरे भारत में
22 जनवरी 2025 : इमोइन – मणिपुर
23 जनवरी 2025 (गुरुवार): नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती – ओडिशा, त्रिपुरा, पश्चिम बंगाल
24 जनवरी 2025 (शनिवार): चौथा शनिवार – पूरे भारत में
26 जनवरी 2025 (रविवार): गणतंत्र दिवस – पूरे भारत में
30 जनवरी 2025 (गुरुवार): सोनम लोसर – सिक्किम