Patna: बिहार समेत पूरे उत्तर भारत में ठंड कहर बरपा रहा है. शीतलहर ने बिहार में कपकपी और बढ़ा दी है. इस बीच मौसम विभाग ने अगले पांच दिनों तक 23 जिलों में शीतलहर और घने कोहरे को लेकर अलर्ट जारी किया है. इस दौरान पटना सहित कई जिलों में घना कोहरा छाने की संभावना है, जो सर्दी को और बढ़ा देगा. कोहरे के कारण दृश्यता कम होने से सड़क यातायात पर भी असर पड़ सकता है, इसलिए नागरिकों को सावधानी बरतने की सलाह दी जा रही है.
बांका जिला रहा सबसे ठंडा
मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, बांका जिला सबसे ठंडा रहा, जहां न्यूनतम तापमान 5.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं अन्य जिलों में भी न्यूनतम तापमान में कमी देखने को मिली. सबसे ज्यादा मोतिहारी में 3.4 डिग्री तापमान में गिरावट दर्ज की गयी. यहां का न्यूनतम तापमान 5.6 डिग्री सेल्सियस रहा. इधर आपदा प्रबंधन विभाग ने ठंड से बचाव के लिए अलाव की व्यवस्था की है. साथ ही नागरिकों को सुरक्षा उपायों का पालन करने की सलाह दी है.
गया में 8 जनवरी तक कक्षा 1 से 5 तक के स्कूल बंद
गया में बढ़ते ठंड को देखते हुए जिला प्रशासन ने कक्षा 1 से 5 तक के स्कूलों को 8 जनवरी तक बंद करने का आदेश दिया है. अगर ठंड कम नहीं हुआ तो इसे आगे बढ़ाया जा सकता है. आंगनबाड़ी केंद्र को भी 8 जनवरी तक बंद रखने का आदेश दिया गया है. इसके अलावा, कोचिंग संस्थानों को कक्षा 5 से ऊपर के छात्रों के लिए सुबह साढ़े नौ बजे के बाद खोलने और शाम चार बजे तक कक्षाएं समाप्त करने का आदेश है.