Jamshedpur: जमशेदपुर की सोनारी पुलिस ने 24 घंटे के भीतर सूरज प्रमाणिक हत्याकांड मामले का उद्भेदन करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा है. गिरफ्त में आये आरोपियों में सोनारी पंचवटी नगर रोड नंबर 8 का मनोज जयसवाल अर्फ मनोज पगली, पंचवटी नगर रोड नंबर 1 के पिंटू सिंह उर्फ प्रकाश कुमार सिंह को गिरफ्तार को डोभो पुल के पास से गिरफ्तार किया गया. वहीं दोनों के बयान पर कुख्यात अपराधी विकास सिंह उर्फ हेते को निर्मल नगर काली मंदिर के पास से गिरफ्तार किया गया. इनके पास से कांड में प्रयुक्त एक पिस्तौल, तीन जिंदा गोली, बिना नंबर प्लेट के स्कूटी और दो मोबाइल जब्त की गयी है. विकास सिंह उर्फ हेते हिस्टोरीशईटेर है.
वहीं मनोज जायसवाल के द्वारा गोली चलायी गयी थी. एसएसपी ने सूरज हत्याकांड का उद्भेदन करते हुए बताया कि पुरानी दुश्मनी एवं मृतक सूरज प्रमाणिक द्वारा जान से मारने की धमकी देने के कारण हत्या हुई है. वर्ष 2017 में मृतक ने मनोज जायसवाल उर्फ मनोज पगली पर जानलेवा हमला किया था, जिस संबंध में सोनारी में मामला दर्ज है और वह जेल भी जा चुका था. कांड का उद्भेदन करने के लिए एसएसपी द्वारा सिटी एसपी के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया, जिसमें पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय-2, सोनारी पुलिस समेत तकनिकी शाखा के पुलिसकर्मी शामिल रहे. फिलहाल तीनों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है.