Jamshedpur: जिंजर होटल गेस्ट हाउस के तरफ से कुष्ठ रोग से पीड़ित हिंद आश्रम के निवासियों की सहायता के लिए खाने का वितरण का आयोजन किया,इस तरह का आयोजन कंपनी के तरफ से हर तीन महीने में किया जाता है मौके पर होटल प्रबंधक शैलेन्द्र सिंह ने बताया कि हमने आश्रम के लोगों के साथ खुशी साझा की और इस आश्रम में रहने वाले जरुरतमंदों के साथ क्रिसमस और नए साल की भावना लाने की कोशिश की है.
मौके पर आश्रम के अध्यक्ष निमाई मंडल ने भी संस्था को सुख समृद्धि और खुशहाली की कामना. इस दौरान संस्था के नाहिद परवेज, किशोर गोप, राजू विश्वास, दिवाकर कुमार, श्रीकांत डॉन, जगदीप सिंह, कुलदीप सिंह, मिठू समेत अन्य लोग मौजूद रहें.
Dalma Village Road Crisis: गर्भवती और बीमार को‚ ग्रामीण खटिया पर पहुंचाते हैं बाहर
Dalma Village Road Crisis: अब भी अधूरी सड़क की उम्मीद, दलमा की तलहटी में बसे तुलिन गांव के लोग कर...