Jamshedpur: जमशेदपुर में लोगों को यातायात नियमों का पालन करने के लिए यमराज सड़क पर उतरे. उन्होंने लोगों को नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित किया. कहा कि नियमों का उलंघन करने पर पुलिस तो छोड़ सकती है. लेकिन किसी भी प्रकार की दुर्घटना होने पर यमराज नहीं छोड़ेंगे. दरअसल, पूरे झारखंड समेत जमशेदपुर में भी सड़क सुरक्षा जागरूकता माह की शुरुआत की गई है. यह अभियान एक से 31 जनवरी तक चलेगा. इसके तहत जिला परिवहन विभाग द्वारा लोगों को जागरूक किया जा रहा है. इसी क्रम में शुक्रवार को डीटीओ धनंजय, एमवीआई और ट्रैफिक डीएसपी ने यमराज को साथ लेकर लोगों से नियमों को पालन करने का आग्रह किया साथ ही उन्हें फूल भी दिया.
बिष्टुपुर में दोपहिया वाहन चालकों को हेलमेट पहनने, चारपहिया वाहन चालकों को सीट बेल्ट लगाने, ओवरस्पीडिंग से बचने व शराब पीकर गाड़ी नहीं चलाने का निर्देश तथा वाहन चलाते समय मोबाइल का इस्तेमाल नहीं करने को लेकर जागरूक किया गया. सड़क पर यमराज को देखकर राहगीर भी चौंक गए. वह कौतूहलवश उनके आगमन के बारे में जानने के लिए रुके. लेकिन, जब यमराज ने उन्हें ही यातायात नियमों का उलंघन करते हुए पकड़ लिया. साथ ही नियमों का पालन करने के लिए कहा तो वह शर्मिंदा हो गए और वहीं से चलते बने. हालांकि जाने से उन्होंने आगे से यातायात के नियमों का पालन करने का वादा किया. डीटीओ धनंजय ने बताया कि लोगों को जागरूक करने के लिए ही यह अभियान चलाया जाता है, ताकि दुर्घटना की संभावनाओं को कम किया जा सके.