Jamshedpur: जमशेदपुर के मानगो राजेंद्र नगर के रहने वाले प्रीतम झा ने सीए की परीक्षा में सफलता हासिल की है. प्रीतम झा के पिता राजेंद्र झा है जबकि मां आशा देवी है. पिता एक निजी कंपनी में कार्य करते है. प्रीतम ने अपनी स्कूली शिक्षा साकची काशीडीह हाई स्कूल से पास किया था. इस सफलता से सभी परिजन और मित्र काफी उत्साहित है. प्रीतम झा ने कड़ी मेहनत की है. उन्होंने अपनी इस सफलता पर खुशी का इजहार करते हुए कहा है कि यह उपलब्धि उन्होंने अपनी मेहनत के अलावा माता पिता को श्रेय दिया. उन्होंने बताया कि वे चाहते है कि इसके माध्यम से जनता की सेवा भी करें और बेहतर से बेहतर काम कर सके.
Tata Group Aid:विमान हादसे पर टाटा की संवेदना, 242 यात्रियों में 200 की मौत की पुष्टि
Tata Group Aid: गुरुवार को देश को झकझोर देने वाला एक दिल दहला देने वाला विमान हादसा अहमदाबाद में सामने...