Jamshedpur: जमशेदपुर के मानगो राजेंद्र नगर के रहने वाले प्रीतम झा ने सीए की परीक्षा में सफलता हासिल की है. प्रीतम झा के पिता राजेंद्र झा है जबकि मां आशा देवी है. पिता एक निजी कंपनी में कार्य करते है. प्रीतम ने अपनी स्कूली शिक्षा साकची काशीडीह हाई स्कूल से पास किया था. इस सफलता से सभी परिजन और मित्र काफी उत्साहित है. प्रीतम झा ने कड़ी मेहनत की है. उन्होंने अपनी इस सफलता पर खुशी का इजहार करते हुए कहा है कि यह उपलब्धि उन्होंने अपनी मेहनत के अलावा माता पिता को श्रेय दिया. उन्होंने बताया कि वे चाहते है कि इसके माध्यम से जनता की सेवा भी करें और बेहतर से बेहतर काम कर सके.
Police inquiry: पत्थर मारकर हत्या की आशंका, अपराधियों की तलाश जारी
Police inquiry/रांची: झारखंड की राजधानी रांची में दो अलग-अलग इलाकों में दो शव मिलने से हड़कंप मच गया है। पुलिस...