Social Bharat Desk: बेशकिमती खनिजों का भंडार कहे जाने वाला झारखंड इन दिनों नए चर्चा से अपना नाम देश दुनिया में बटोड़ रहा है. पहले झारखंड की धरती में लोहा, कोयला के भंडार पाए गए थे. इसी बीच अब झारखंड के कुछ इलाकों में लिथियम के साथ कई दुर्लभ खनिजों के भंडार मिलने के आशंका जताए जा रहे है. बता दें कि नेशनल मिनरल एक्सप्लोरेशन ट्रस्ट (एनएमईटी) ने भू-तात्विक सर्वेक्षण में पाया है कि कोडरमा और गिरिडीह में लिथियम के अलावा कई दुर्लभ खनिजों का बड़ा भंडार है.
कर्नाटक, जम्मू-कश्मीर के बाद झारखंड में मिला लिथियम
बता दें कि हाल के दिनों में कर्नाटक में 16 हजार टन और जम्मू-कश्मीर के रियासी इलाकों में 59 लाख टन लिथियम का भंडार खोजा गया है. अब झारखंड के कोडरमा औऱ गिरिडीह में भी लिथियम मिलने की बात कही जा रही है. हालांकि झारखंड के इन जिलों में कितने मात्रा में लिथियम मिला है इसकी पूरी जानकारी अभी तक साझा नहीं की गई है. लेकिन इस बात से यह साफ है कि झारखंड में भी अगर लिथियम मिल रहा है तो भविष्य के लिए यह ज्यादा फायदेमन साबित हो सकता है.
Jamshedpur : NTTF में वायु सेवा ब्रिज किशोर सिंह, मुख्य अतिथि ने किया झंडोत्तोलन
Jamshedpur : देश के सरहदों की रक्षा में शहीद हो जाना परम सौभाग्य होता है जो सिर्फ एक सैनिक को...