Jamshedpur : जमशेदपुर में 76 वें गणतंत्र दिवस के मौके पर जमशेदपुर वन विभाग द्वारा झंडोत्तोलन किया गया, जिले के डीएफओ सबा आलम अंसारी द्वारा इस मौके पर डीएफओ कार्यालय मे झंडोत्तोलन किया गया, मौके पर आरसीसीएफ पंकज स्मिता भी उपस्थित रही, वहीँ वन कर्मियों ने झंडे को सलामी दी, डीएफओ सबा आलम अंसारी ने इस दौरान सभी को 76 वें गणतंत्र दिवस की शुभकामनायें देते हुए कहा की आज के दिन सभी को प्रण लेने की आवश्यकता है की हम सब अपने कर्तव्यों को निभाए ताकि हमारा देश प्रगति के मार्ग पर अग्रसर रहे.
Bistupur Gun Attack: खाऊ गली में परिवार संग खाना खा रहे युवक पर हमला‚ गोली लगने से गंभीर
Bistupur Gun Attack: जमशेदपुर के बिस्टुपुर थाना क्षेत्र स्थित व्यस्त बीच बाजार में मंगलवार रात एक चौंकाने वाली घटना सामने...