Lucknow : उत्तर प्रदेश के शामली में STF द्वारा मुस्तफा कग्गा गैंग के अरशद समेत चार अपराधियों को एनकाउंटर में मार गिराये जाने की खबर है. अरशद के अलावा मंजीत, सतीश और एक अज्ञात को ढेर कर दिया गया है. मुठभेड़ में इंस्पेक्टर सुनील को भी गोली लगी है. उन्हें गुरुग्राम के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. एसपी शामली रामसेवक गौतम ने STF के साथ जॉइंट ऑपरेशन में मुस्तफा कग्गा गैंग के अरशद सहित चार सदस्यों के मारे जाने की पुष्टि की है.
UP: Four miscreants killed in encounter in Shamli, STF inspector injured
Read @ANI Story | https://t.co/i9TCvoRLP2#Shamli #encounter #STF #UPpolice pic.twitter.com/3LYMuN4Oxl
— ANI Digital (@ani_digital) January 21, 2025
अरशद थाना बेहट, सहारनपुर से लूट के मामले में वांटेड था
बताया जाता है कि अरशद थाना बेहट, सहारनपुर से लूट के एक मामले में वांटेड था. एडीजी जोन ने उस पर एक लाख का इनाम रखा था. अरशद के खिलाफ सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर और हरियाणा के पनीपत में विभिन्न धाराओं के तहत मामले दर्ज थे, जिनमें 302 (हत्या), 395 (डकैती), 397 (आर्म्ड डकैती), और गैंगस्टर एक्ट जैसे गंभीर अपराध शामिल हैं, एसटीएफ को सूचना मिली थी कि अरशद अपने साथियों के साथ झिंझाना थाना क्षेत्र से पार होने वाला है. इसके बाद पुलिस ने जब वहां उन अपराधियों को घेरा तो अपराधियों ने पुलिस पर गोलियां फायरिंग शुरू कर दी.
इंस्पेक्टर सुनील को कई गोलियां लगीं. उन्हें गुरुग्राम स्थित बड़े अस्पताल में रेफर किया गया
पुलिस ने जवाबी फायरिंग की आधे घंटे तक चले एनकाउंटर में अरशद और उसके तीन साथी घायल हो गये. लेकिन अस्पताल ले जाते समय उनकी मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार एनकाउंटर में एसटीएफ टीम का नेतृत्व कर रहे इंस्पेक्टर सुनील को कई गोलियां लगीं. उन्हें तुरंत करनाल के अमृतधारा अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन बाद में गुरुग्राम स्थित एक बड़े अस्पताल में रेफर कर दिया गया.एसटीएफ अधिकारियों ने कहा कि एनकाउंटर योगी सरकार की अपराध मुक्त प्रदेश बनाने की नीति का हिस्सा है. पुलिस मुस्तफा कग्गा गैंग के अन्य वांछित अपराधियों की तलाश में जुट गई है.