Jamshedpur: लघु उद्योग भारती जायसवाल समाज, जाइंट्स ग्रुप और निशान सेवा ट्रस्ट के संयुक्त तत्वाधान से आवाज कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। बुधवार को अयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में अयोजको ने बताया यह जमशेदपुर में इन विशेष रूप से सक्षम बच्चों के लिए एक कार्यक्रम है, यह अनूठा उद्यम इन बच्चों को नृत्य अभिनय और गायन में अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए एक मंच प्रदान करता है। कार्यक्रम में सेलिब्रिटी गायक दिवाकर शर्मा (सा रे गा मा और राइजिंग स्टार फेम) और विनोद ठाकुर (इंडियाज गॉट टैलेंट और नच बलिए) जमशेदपुर आ रहे है. हमारा लक्ष्य इन बच्चों की प्रतिभा को तलाशना और इन बच्चों को खुशी का जीवन जीने के लिए प्रोत्साहित करना है।
यह जमशेदपुर में पहली बार होगा कि इन बच्चों के लिए इस तरह का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा ताकि वे बच्चे मंच अपनी प्रतिभा दिखा सकें।
इस तरह के आयोजन का हमारा प्राथमिक लक्ष्य इन विशेष रूप से सक्षम और वंचित बच्चों में कौशल विकास को बढ़ावा देना और समर्थन करना है।
हम आपसे अनुरोध और आग्रह करते हैं कि आप इस नेक काम का जश्न मनाने में हमारे साथ शामिल हों और इन बच्चों के लिए एक शाम समर्पित करें।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में ज्ञानचंद जयसवाल, अरुण भक्रिवाल, शुभांशु सिन्हा, कुमार विवेक, चिंटू, निशान के, एकता जयसवाल उपस्तित थे.
*देश दुनिया एवं झारखंड राज्य से जुड़ी खबरों के लिए डाउनलोड करें THE SOCIAL BHARAT APP*
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mutebreak.socialbharat&pli=1*
*सोशल भारत के चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें और अपने शहर और देश से जुड़ी खबरों से जुड़े रहे।*
👇👇👇
https://whatsapp.com/channel/0029VaAAjoxFCCoOo2kLBY41