Seraikela : सरायकेला जिले के कांड्रा थाने की पुलिस ने शनिवार देर शाम चलाए गए एंटी क्राइम चेकिंग के दौरान बाईक के साथ हिरासत में लिए गए घोड़ानेगी निवासी बृहस्पति महतो को पूछताछ के बाद रविवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. थाना प्रभारी विनोद मुर्मू ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चलाए जा रहे एंटी क्राइम चेकिंग के दौरान शनिवार देर शाम एक युवक चांडिल की ओर से आ रहा था. जहां चेकिंग को देख युवक ने भागने का प्रयास किया. जिसे पुलिस बल द्वारा दौड़ा कर पकड़ा गया. वहीं बाइक में नम्बर प्लेट भी नहीं लगा हुआ था. पूछताछ के क्रम में युवक ने अपना नाम बृहस्पति महतो निवासी घोड़ानेगी बताया एवं उसने स्वीकार किया कि दशहरा मेले में खूंटी से यह बाइक चोरी किया था एवं इससे पहले भी बाइक चोरी के केस में बुंडू थाना द्वारा जेल भेजा जा चुका है. कांड्रा थाना प्रभारी विनोद मुर्मू ने बताया कि पूछताछ और सत्यापन करते हुए युवक को आज जेल भेजा जा रहा है.
Football Federation: कमलेश गिरि बने झारखण्ड राज्य महिला फुटबाल फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष
Jamshedpur: कमलेश गिरि को झारखंड प्रदेश अध्यक्ष बनाया है. इसके तहत कमलेश गिरि ने अपने प्रदेश कमिटी का गठन करते...