Baharagoda: श्यामसुंदरपुर थाना क्षेत्र के मुड़ाल स्कूल के पास सोमवार को एक सड़क दुर्घटना में कालिदासपुर निवासी विजन मांडी (26) और अंबर हेम्ब्रम (24) नामक दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. घायल होकर सड़क के किनारे गिरे हुए थे. अपने क्षेत्र के भ्रमण के दौरान विधायक समीर मोहंती की नजर दोनों घायलों पर पड़ी. विधायक ने एंबुलेंस का इंतजार किए बिना अपने निजी वाहन से दोनों घायलों को बहरागोड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया.
डॉक्टरों द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद विजन मांडी की स्थिति को नाजुक देखते हुए बेहतर चिकित्सा हेतु रेफर कर दिया गया. वहीं दूसरे युवक अंबर हेंब्रम को हल्की चोट लगने के कारण इलाज के पश्चात छोड़ दिया गया.
जानकारी के अनुसार दोनों युवक एक बाइक में सवार होकर सानघाटी गांव स्थित अपने रिश्तेदार के घर से अपने गांव चाकुलिया के कालिदासपुर लौट रहे थे. उसी दौरान मुड़ाल स्कूल के समीप बाइक अनियंत्रित होकर पलट गई और दोनों युवक दुर्घटना का शिकार हो गये.