New Delhi: सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल की 4जी सेवा की चर्चा तो लंबे समय से होती आ रही है, लेकिन अब लगता है कि बीएसएनएल की सिम पर फास्ट इंटरनेट की सेवाएं दूर नहीं हैं. वैसे बीएसएनएल 4जी के साथ ही 5जी की भी चर्चा शुरू हो गयी है, हालांकि उसमें अभी देर हो सकती है, किन्तु बीएसएनएल 4जी की सेवाएं जल्द ही शुरू हो जाने की संभावना दिखने लगी है और साथ ही दिखने लगी हैं बीएसएनएल की सबसे सस्ती टैरिफ पर फास्ट इंटरनेट की सुविधा मिलने की संभावनाएं भी. इससे बीएसएनएल के उपभोक्ताओं को काफी राहत मिलने वाली है. लेकिन बीएसएनएल की इस कवायद के बीच सबसे अधिक चर्चा टाटा की हो रही है, क्योंकि टाटा की ही एक कंपनी टीसीएस बीएसएनएल के लिए डेटा सेंटर तैयार कर रही है.
बताते चलें कि टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) एवं बीएसएनएल के बीच हाल ही हुए एक महत्वपूर्ण करार के तहत टीसीएस बीएसएनएल की 4जी सर्विसेज के लिए डेटा सेंटर तैयार कर रही है. बता दें कि बीएसएनएल ने अपने कायाकल्प के साथ देश भर के सुदूर गांवों तक अपना फास्ट इंटरनेट नेटवर्क पहुंचाने की दिशा में तेजी से काम कर रहा है. इसका लंबे समय से इन्तजार भी किया जा रहा था, लेकिन अब स्पष्ट हो गया है कि इसकी शुरुआत कब से होने जा रही है.
मिली जानकारी के अनुसार बीएसएनएल ने 4जी सर्विसेज के लिए अपने 25 हजार से अधिक साइट्स पर काम पूरा कर लिया है और बताया जा रहा है कि आगामी अक्टूबर माह के मध्य तक बीएसएनएल पूरे देश में अपनी 4जी सेवाएं शुरू कर देगा. इस़में खास बात यह है कि कंपनी इन्हीं साइट्स की मदद से पूरे देश में 5जी सेवाएं भी आरंभ कर सकती है. अर्थात् बीएसएनएल बहुत तेजी से पूरे देश में अपना नेटवर्क तैयार कर रहा है.
बीएसएएल की 5जी सर्विस की बात करें तो यह तो स्पष्ट है कि कंपनी इस दिशा में काफी तेजी से काम कर रही है. देश के विभिन्न शहरों में इसके नेटवर्क की टेस्टिंग का काम भी चल रहा है. खुद केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया टेस्टिंग के बाद नेटवर्क को हरी झंडी दे चुके हैं. उन्होंने स्वीकार भी किया था कि 5जी में थोड़ी देरी जरूर हुई है, लेकिन ये नेटवर्क काफी अच्छा होने वाला है. बीएसएनएल की नेटवर्किंग में टाटा के साथ ही तेजस ने भी काफी तेजी से काम किया है और दोनों ही कंपनियों ने बहुत तेजी से इस काम को पूरा भी कर दिखाया है. संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बताया था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि बीएसएनएल के लिए सिर्फ स्वदेशी इक्विप्मेंट्स का इस्तेमाल किया जाना चाहिए. यही वजह है कि बीएसएनएल का ये पूरा नेटवर्क पूर्ण रूप में स्वदेशी होने वाला है.