Ayushman Scam: झारखंड में आयुष्मान योजना घोटाले की जांच में ईडी ने बड़ी कार्रवाई की है। राजधानी रांची के अलावा जमशेदपुर समेत राज्य के कई जगहों पर ईडी की टीम ने छापेमारी की।
पूर्व मंत्री बन्ना गुप्ता के निजी सचिव ओमप्रकाश सिंह के आवास पर भी ईडी की टीम ने दबिश दी। जमशेदपुर के मानगो में स्थित उनके आवास पर सुबह से ही ईडी की टीम मौजूद है।
आयुष्मान योजना घोटाले की जांच में ईडी की यह बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है। ईडी की टीम ने ओमप्रकाश सिंह के आवास से कई महत्वपूर्ण दस्तावेज और सबूत जब्त किए हैं।
ईडी की जांच में पता चला है कि आयुष्मान योजना के तहत कई अस्पतालों ने फर्जी बिल बनाकर सरकारी खजाने से करोड़ों रुपये का घोटाला किया है। इस घोटाले में कई बड़े नेताओं और अधिकारियों के नाम शामिल हैं।
ईडी की कार्रवाई से झारखंड की सियासत में खलबली मच गई है। विपक्षी दलों ने सरकार पर हमला बोला है, जबकि सरकार ने ईडी की कार्रवाई का समर्थन किया है।