टीवी के मोस्ट पॉपुलर रियल लाइफ कपल दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम जुलाई में अपने पहले बच्चे का वेलकम करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं I इस बीच दीपिका कक्कड़ के मां बनने के बाद एक्टिंग छोड़ने की खबर बीते दिन से सुर्खियो में हैं I इस खबर से एक्ट्रेस के फैंस बेहद निराश हुए हैं I दीपिका कक्कड़ ने टीवी छोड़ने के रुमर्स पर रिएक्शन दिया है I
दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम की शादी 2018 में हुई थी I दोनों को अपने शो ससुराल सिमर का के सेट पर प्यार हो गया था I इसके बाद इन्होंने साथ जिंदगी बिताने का फैसला किया, एक्ट्रेस की ये दूसरी शादी है I उनकी पहली शादी एक पायलट रौनक सैमसन से हुई थी I वह ससुराल सिमर का से घर-घर फेमस हो गई थीं I इसके बाद वे सलमान खान के रियलिटी शो बिग बॉस 12 की विनर रही थीं I
जल्द मां बनने वाली दीपिका कक्कड़ ने ई टाइम्स टीवी को बताया कि उन्हें गलत समझा गया और उनकी बात का गलत मतलब निकाला गया है I एक्ट्रेस ने कहा कि उनका एक्टिंग छोड़ने का कोई इरादा नहीं है I उन्होंने कहा कि वह अपने बच्चे को समय देने के लिए कुछ सालों का ब्रेक जरूर ले सकती है I दीपिका कक्कड़ ने ये भी कहा कि उन्हें हाउसवाइफ होने में मजा आता है I सालों तक डेली सोप में काम करने के बाद एक होममेकर की लाइफ के लिए वह तरसती रही है I लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि उन्होंने एक्टिंग को छोड़ दिया है I दीपिका कक्कड़ ने कहा कि अगर बच्चे के जन्म के बाद उन्हें कोई बड़ा प्रोजेक्ट मिलता है तो वह जल्द ही फिर से काम शुरू कर सकती हैं I उन्होंने कहा कि यह बच्चे के दुनिया में आने के बाद ही तय होगा I
दीपिका कक्कड़ ने कहा कि वह ओल्ड-स्कूल पेरेंटिंग में विश्वास करती हैं I एक्ट्रेस को लगता है कि जब बच्चा छोटा होता है तो उसे अपनी मां की जरूरत होती है I दीपिका कक्कड़ ने कहा कि वह मदरहुड के उस फेज को मिस नहीं करना चाहेंगी I उन्होंने कहा कि वह अपने बच्चे के लिए तब जागना चाहेगी जब उसका एग्जाम होगा और वह रेग्यूलर काम करना चाहेगी I दीपिका कक्कड़ ने आगे कहा कि वह अपनी प्रेग्नेंसी को खूब एंजॉय कर रही हैं और यह जिंदगी उनका सपना रही है I दीपिका कक्कड़ के मुताबिक उनके मन में उन महिलाओं के लिए बहुत सम्मान है जो मदरहुड, काम और घर को एक साथ संभालती हैं I
Jamshedpur Murder : शहर में अपराधी बेखौफ, गोविंदपुर में युवक की गला रेत कर हत्या, थीम पार्क में मिली लाश
जमशेदपुर के गोविंदपुर थाना अंतर्गत थीम पार्क में 25 वर्षीय जयप्रकाश धर नामक युवक की अज्ञात अपराधियों ने देर रात...