टीवी के मोस्ट पॉपुलर रियल लाइफ कपल दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम जुलाई में अपने पहले बच्चे का वेलकम करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं I इस बीच दीपिका कक्कड़ के मां बनने के बाद एक्टिंग छोड़ने की खबर बीते दिन से सुर्खियो में हैं I इस खबर से एक्ट्रेस के फैंस बेहद निराश हुए हैं I दीपिका कक्कड़ ने टीवी छोड़ने के रुमर्स पर रिएक्शन दिया है I
दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम की शादी 2018 में हुई थी I दोनों को अपने शो ससुराल सिमर का के सेट पर प्यार हो गया था I इसके बाद इन्होंने साथ जिंदगी बिताने का फैसला किया, एक्ट्रेस की ये दूसरी शादी है I उनकी पहली शादी एक पायलट रौनक सैमसन से हुई थी I वह ससुराल सिमर का से घर-घर फेमस हो गई थीं I इसके बाद वे सलमान खान के रियलिटी शो बिग बॉस 12 की विनर रही थीं I
जल्द मां बनने वाली दीपिका कक्कड़ ने ई टाइम्स टीवी को बताया कि उन्हें गलत समझा गया और उनकी बात का गलत मतलब निकाला गया है I एक्ट्रेस ने कहा कि उनका एक्टिंग छोड़ने का कोई इरादा नहीं है I उन्होंने कहा कि वह अपने बच्चे को समय देने के लिए कुछ सालों का ब्रेक जरूर ले सकती है I दीपिका कक्कड़ ने ये भी कहा कि उन्हें हाउसवाइफ होने में मजा आता है I सालों तक डेली सोप में काम करने के बाद एक होममेकर की लाइफ के लिए वह तरसती रही है I लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि उन्होंने एक्टिंग को छोड़ दिया है I दीपिका कक्कड़ ने कहा कि अगर बच्चे के जन्म के बाद उन्हें कोई बड़ा प्रोजेक्ट मिलता है तो वह जल्द ही फिर से काम शुरू कर सकती हैं I उन्होंने कहा कि यह बच्चे के दुनिया में आने के बाद ही तय होगा I
दीपिका कक्कड़ ने कहा कि वह ओल्ड-स्कूल पेरेंटिंग में विश्वास करती हैं I एक्ट्रेस को लगता है कि जब बच्चा छोटा होता है तो उसे अपनी मां की जरूरत होती है I दीपिका कक्कड़ ने कहा कि वह मदरहुड के उस फेज को मिस नहीं करना चाहेंगी I उन्होंने कहा कि वह अपने बच्चे के लिए तब जागना चाहेगी जब उसका एग्जाम होगा और वह रेग्यूलर काम करना चाहेगी I दीपिका कक्कड़ ने आगे कहा कि वह अपनी प्रेग्नेंसी को खूब एंजॉय कर रही हैं और यह जिंदगी उनका सपना रही है I दीपिका कक्कड़ के मुताबिक उनके मन में उन महिलाओं के लिए बहुत सम्मान है जो मदरहुड, काम और घर को एक साथ संभालती हैं I