Bakrid 2025: जमशेदपुर में बकरीद की तैयारियां पूरे उत्साह के साथ चल रही हैं। इसको देखते हुए शहर के ऐतिहासिक आम बागान मैदान में रविवार को बकरों का विशाल हाट लगाया गया। इस हाट में न सिर्फ शहर बल्कि आसपास के ग्रामीण इलाकों और अन्य राज्यों से भी बकरा व्यापारी बड़ी संख्या में पहुंचे।
हाट में 5000 रुपये से लेकर 1 लाख रुपये तक के विभिन्न नस्लों के बकरे मौजूद हैं। लोग अपनी जरूरत और बजट के अनुसार बकरों की खरीदारी कर रहे हैं। एक स्थानीय विक्रेता ने बताया कि इस साल बाजार अच्छा है और बकरों की कीमत भी संतोषजनक मिल रही है। उन्होंने कहा कि इस बार बकरीद को लेकर खरीदारी जोरों पर है।
बकरा विक्रेताओं को उम्मीद है कि इस बार बिक्री अच्छी होगी। उनका कहना है कि हाट में इस बार बकरों की मांग काफी ज्यादा है और लोग उत्साहपूर्वक खरीदारी कर रहे हैं।
बकरीद 7 जून को मनाई जाएगी और लोग अपने-अपने घरों में तैयारियों में जुटे हुए हैं। इस पर्व को परिवार और दोस्तों के साथ मिलकर मनाने की परंपरा है और बकरा क़ुर्बानी इसका मुख्य हिस्सा होता है। बाजार में भीड़ को देखकर साफ है कि लोग इस बार बकरीद को खास अंदाज में मनाने की तैयारी कर चुके हैं।