MGM Hospital Death: जमशेदपुर के साकची थाना क्षेत्र स्थित एमजीएम अस्पताल एक बार फिर लापरवाही के आरोपों में घिर गया है। सरायकेला की रहने वाली एक युवती की इलाज के दौरान मौत हो गई, जिससे गुस्साए परिजनों ने अस्पताल परिसर में जमकर हंगामा किया।
परिजनों का आरोप है कि युवती को इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल लाया गया, लेकिन उसे किसी वरिष्ठ डॉक्टर ने नहीं देखा। सिर्फ जूनियर डॉक्टरों के भरोसे इलाज किया गया, जिससे गलत दवा दी गई और युवती की मौत हो गई।परिजनों ने कहा कि एमजीएम अस्पताल में वरिष्ठ डॉक्टरों की सूची तो लगी है लेकिन मौके पर कोई वरिष्ठ डॉक्टर मौजूद नहीं रहता।
युवती को पहले सरायकेला सदर अस्पताल लाया गया था, जहां से डॉक्टरों ने उसे एमजीएम रेफर किया था। यहां आने के बाद उसकी हालत बिगड़ती गई, लेकिन किसी अनुभवी डॉक्टर ने उसे गंभीरता से नहीं देखा।
अस्पताल में लापरवाही से गुस्साए लोगों ने हंगामा किया, जिसे पुलिस ने हस्तक्षेप कर शांत किया। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और पुलिस मामले की जांच कर रही है।