जमशेदपुर जिला मुख्यालय सभागार मे जिले के उपायुक्त अनन्य मित्तल के अगुवाई मे जैक बोर्ड के जिला टोपर्स के सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जहाँ तमाम टोपर्स कों पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया, मौके पर हॉल ही मे युपीएससी क्रैक कर चुकी शहर कि स्वाति कुमारी एवं हर्षित कों भी यहाँ सम्मानित किया गया.
बता दें जैक बोर्ड के मैट्रिक परीक्षा मे पूर्वी सिंघभूम जिले से संजय महाकुर, अनूप टुडू एवं प्रवीन मुर्मू यानी तीनो ने 484 अंकों के साथ प्रथम स्थान हासिल किया है, वहीँ पूजा सेन, श्रेया कुमारी, रिया राय एवं राकेश कुमार भूमिज इन चारों ने 482 अंक लाकर दूसरा स्थान हासिल किया है वहीँ हिमांशु महतो ने जिले मे तीसरा स्थान हासिल किया है,
सभी कों जिले के उपायुक्त, उप विकास आयुक्त एवं जिला शिक्षा अधीक्षक ने संयुक्त रूप से पुरस्कार देकर सम्मानित किया, साथ ही सभी के उज्जवल भविस्य कि कामना कि, वहीँ इस दौरान जमशेदपुर के दो युपीएससी के सफल अभ्यार्थि स्वाति कुमारी एवं हर्षित कों भी सम्मानित किया गया.