जमशेदपुर: जमशेदपुर पश्चिम सीट जनता दल यूनाइटेड (JDU) कोटे में जाने के बाद जमशेदपुर पूर्वी के विधायक और जदयू नेता सरयू राय ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा कि गठबंधन के तहत जमशेदपुर पश्चिम सीट जदयू के कोटे में गई है और पार्टी ने उन्हें यहां से टिकट देने की घोषणा की है. हालांकि उनकी दिली तमन्ना जमशेदपुर पूर्वी से ही चुनाव लड़ने की थी मगर पार्टी एवं एनडीए गठबंधन धर्म का पालन करते हुए अब वह जमशेदपुर पश्चिम से चुनाव लड़ेंगे. साथ ही 50 हजार से अधिक मतों से जीत दर्ज करेंगे. इसके लिए उनकी भाजपा और आजसू के साथ साथ लोजपा के नेताओं से बातचीत चल रही है. बता दे कि जमशेदपुर पश्चिम से इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार के रूप में मंत्री बना गुप्ता से उनका मुकाबला होना तय है.
दोनों नेताओं के बीच शीत युद्ध जग जाहिर है. अब देखना यह दिलचस्प होगा कि जमशेदपुर पश्चिम सीट एनडीए की झोली में आती है, या यहां फिर से इंडिया गठबंधन अपना परचम लहराता है. वैसे इस सीट पर कभी बीजेपी का तो कभी कांग्रेस का दबदबा रहा है. बीजेपी की यह पारंपरिक सीट भी रही है, मगर 2019 के विधानसभा चुनाव में टिकट न मिलने से नाराज सरयू राय ने ही बगावत कर जमशेदपुर पूर्वी का रुख किया था और वहां से मुख्यमंत्री रहते रघुवर दास को न केवल बुरी तरह से पराजित किया था, बल्कि 25 साल से अपराजेय रही भाजपा को यहां हार का मुंह देखना पड़ा था.