Ranchi: रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट में आज सुबह पायलट की सूझबुझ ने बड़े हादसे को टाल दिया है. मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह इंडिगो फ्लाइट 8.30 बजे रांची से कोलकाता के लिए जा रही थी. तभी फ्लाइट में तकनीकी खराबी होने की सूचना पायलट को मिली. जिसके बाद पायलट ने टैक ऑफ से पहले ही उड़ान रोक दी जिससे बड़ी घटना होने से टल गई. जानकारी के अनुसार उस वत् फ्लाइट में कुल 72 यात्री सवार थे.
जिन्हे सुरक्षित फ्लाइट से नीचे उतार दिया गया है
एयरपोर्ट अथॉरिटी औऱ रिपेयरिंग टीम कर रही फ्लाइट की जांच
जानकारी के अनुसार इंडिगो की फ्लाइट संख्या 6E 7562 के इंजान में तकनीकी परेशानी हो गई थी. पायलट के उड़ान रोकने के बाद पायलट के द्वारा एयरपोर्ट अथॉरिटी औऱ रिपेयरिंग टीम को इसकी जानकारी. जानकारी मिलते ही बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर पूरी तरह से अफरा-तफरी मच गई. जिसके बाद सुरक्षा के दृष्टी से सभी यात्री को फ्लाइट से बाहर निकाला गया. वहीं एय़रपोर्ट अथॉरिटी के द्वारा फ्लाइट की जांच की जा रही है. फ्लाइट से उतरने के बाद सभी यात्रियों ने पायलट का शुक्रियादा किया सभी यात्रियों का कहन है कि पायलट की सूझूबुझ ने आज बड़ा हादसा होने से टाल दिया.
फ्लाइट को किया गया रद्द
वहीं इस संबंध में एयरपोर्ट निदेशक अनिल कुमार ने बताया कि इस फ्लाइट को रद्द कर दिया गया है. फ्लाइट की तकनीकी समस्या को दूर करने के लिए टीम को लगा दिया गया है. जल्द ही यात्रियों के लिए फ्लाइट की व्यवस्था कर दी जाएगी.
*जमशेदपुर के बेस्ट दुर्गा पूजा पंडाल को वोट करने के लिए डाउनलोड करें THE SOCIAL BHARAT APP*
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mutebreak.socialbharat&pli=1*
*सोशल भारत के चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें और अपने शहर और देश से जुड़ी खबरों से जुड़े रहे।*
👇👇👇
https://whatsapp.com/channel/0029VaAAjoxFCCoOo2kLBY41