Labor Issues:खरसावां में 10.38 करोड़ से बन रहे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र निर्माण कार्य का मामला पुनः सुर्खियों में है l पेटी ठेकेदार बलदेव कोड़ा ने 80 मजदूरों से लगभग ढाई लाख रुपये की मजदूरी कराई और भुगतान नहीं किया. मजदूरों ने निर्माण कार्य रोक दिया है और प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई हैl
मजदूरों का आरोप है कि पेटी ठेकेदार ने उन्हें खरसावां में काम पर रखने और समय पर भुगतान करने का वादा किया था, लेकिन अब वह भुगतान देने से बच रहा हैl कार्य एजेंसी ने मजदूरी भुगतान से अपना पल्ला झाड़ लिया है और कहा है कि उन्होंने पेटी ठेकेदार को स्क्वायर फीट के हिसाब से भुगतान कर दिया हैl
मजदूरों ने कहा कि जब तक बकाया मजदूरी नहीं मिल जाती है, तब तक अस्पताल निर्माण कार्य बंद रहेगा. उन्होंने प्रशासन से मजदूरी भुगतान करवाने की मांग की हैl